प्रतिक्रिया | Saturday, May 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

20/12/23 | 4:44 pm

printer

कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की नहीं, सजग रहने की आवश्यकता है: डॉ. वी के पॉल

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने और नया वेरिएंट सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा है कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए देश के लोगों को सजग रहने की जरूरत है। वी के पॉल ने कहा कि लोगों को नए वेरिएंट जे एन-1 से घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है।

डॉ. पॉल ने बताया कि देश में कोरोना के लगभग 2300 सक्रिय मामले हैं। हाल ही में अचानक कोरोना के मामलों में आया उछाल जेएन-1 वेरिएंट के कारण है। उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल ज्यादातर मामले केरल, तमिलनाडु, गोवा और कर्नाटक से आ रहे हैं। कोरोना से पिछले दो हफ्तों में गंभीर सांस के रोग वाले लोगों में 16 मौतें हुईं।

डॉ. वी के पॉल ने बताया कि कोरोना की स्थिति और सरकार की तैयारियों पर राज्यों के साथ समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जागरूक और सतर्क रहने का अनुरोध किया है। इसके साथ निगरानी तंत्र को मजबूत करने को भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यों को अस्पताल की उपलब्धता के लिए तैयारी के संदर्भ में पूर्ण तैयारी की जांच करने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें मॉक ड्रिल करने का सुझाव दिया गया है।

डॉ. पॉल ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में क्रिसमस और नए साल के समारोह होंगे, जिसके लिए राज्यों को पूरे प्रबंध और प्रोटोकॉल तैयार करने को कहा गया है और लोगों से भी भीड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है।

आगंतुकों: 25290394
आखरी अपडेट: 3rd May 2025