प्रतिक्रिया | Friday, December 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

18/09/23 | 1:23 pm

printer

कौशल विकास के लिए एनएसडीसी और इंडसइंड बैंक के साथ ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ की हुई शुरुआत

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज एनएसडीसी और इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल शुरुआत की। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा आबादी को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके ग्रामीण परिवारों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से 60,000 युवाओं को पांच साल की अवधि में सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 

इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि रेट्रोफिटेड उपकरणों के साथ एक अनुकूलित बस के रूप में, स्किल्स ऑन व्हील्स स्किल इंडिया मिशन को भारत के सुदूर इलाकों तक ले जाएगा। यह पहल विशेषकर ग्रामीण युवाओं, महिलाओं को प्रमुख डिजिटल कौशल से लैस करेगी तथा उन्हें नौकरी व भविष्य के लिए तैयार करेगी।

रेट्रोफिटेड उपकरणों के साथ एक अनुकूलित बस 'स्किल्स ऑन व्हील्स' के माध्यम से 'कौशल भारत मिशन' पहल को बढ़ावा देगी तथा आकांक्षी और पिछड़े में भी  यात्रा करेगी। इस पहल का उद्देश्य नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाना है, जिससे युवा मजबूत कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से अपने जीवन की दिशा को गहराई से बदल सकें। इस मिशन के द्वारा इंडसइंड बैंक साझेदारी का उद्देश्य 'स्किल्स ऑन व्हील्स' परियोजना के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाना है।

ये मिशन उनके सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान में सुधार करेगा, तथा आवश्यक तालमेल, निरीक्षण और प्रभावी समन्वय लाकर उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य उद्योग में आवश्यक कुशल लोगों और बेरोजगार युवाओं के बीच अंतर को कम करना है।

आगंतुकों: 13660593
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024