प्रतिक्रिया | Tuesday, February 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

04/11/23 | 8:15 pm

printer

क्रिकेट विश्वकप 2023: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

क्रिकेट विश्वकप 2023 के 35वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है, पाकिस्तान अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर आ गया है।

न्यूजीलैंड ने बनाए 401 रन 

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने लिए रचिन रविंद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 95 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 41 और मार्क चैपमैन ने 39 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 26 और टॉम लैथम 2 रन बनाकर नाबाद रहे। आज पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद ने 8 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट लिया। हसन अली ने 10 ओवर में 82 रन देकर 1 विकेट लिया। हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर 1 विकेट लिया । शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन दिए, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 

 

फखर जमां ने बनाए 126 रन

पाकिस्तान 402 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। अब्दुल्ला शफीक मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर सोउथी का शिकार बने। लेकिन उसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी।  फखर जमां 81 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए और बाबर आजम ने 63 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए। बारिश ने दो बार पाकिस्तानी पारी में खलल डाला। इसके कारण 9 ओवर्स कटे । पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 का टारगेट मिला। दूसरी बार बारिश के कारण मैच रुकने तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन बना लिए थे। इसके बाद खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान ने मुकाबला 21 रन से जीत लिया।

पाकिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी, जबकि भारत विश्वकप 2023 में 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुका है। 

आगंतुकों: 16610733
आखरी अपडेट: 4th Feb 2025