प्रतिक्रिया | Tuesday, February 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

07/11/23 | 10:49 pm

printer

क्रिकेट विश्वकप 2023: वानखेड़े में मैक्सवेल ने दिखाया मैजिक शो, आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

क्रिकेट विश्वकप 2023 के 39वें मैच में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैक्सवेल का मैजिक शो शुरू हुआ और मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रन की नाबाद साझेदारी की। आस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दर्द में लड़खड़ाते हुए 201 रन की विशाल पारी खेली और दोहरा शतक लगाया जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के लिए अकेले ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 24 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा।

इब्राहिम जादरान ने बनाए 129 रन 

अफगानिस्तान के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान नाबाद 129 रन बनाकर वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बने। जादरान ने अपनी टीम के हर बल्लेबाज के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की। रहमानुल्लाह गुरबाज (21), कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (26), रहमत शाह (30) अजमतुल्लाह ओमरजाई (22) के बाद अंतिम ओवर्स में राशिद खान के ताबड़तोड़ 18 गेंद में 35 रन की बदौलत 291 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला।  

फाइनल स्कोर: अफगानिस्तान 291/5 (50)  आस्ट्रेलिया 293/7 (46.5)

आगंतुकों: 16645833
आखरी अपडेट: 4th Feb 2025