गोवा में आगामी 20 से 28 नवंबर तक 54 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-IFFI आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत और दुनियाभर के समकालीन और क्लासिक सिनेमा का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। IFFI में मीडिया प्रतिनिधियों को विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, तकनीशियनों, आलोचकों, शिक्षाविदों और सहयोगी फिल्म प्रेमियों का सानिध्य प्राप्त होगा, जो गोवा में एकजुट होंगे।
ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट के प्रदर्शन से होगा आगाज
54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- इफ्फी की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट के प्रदर्शन से होगी। वहीं इस महोत्सव का समापन अमेरिकी फिल्म द फेदर्वेट से होगा जबकि महोत्सव के बीच में तुर्किए की फिल्म अबाउट ड्राई ग्रासेस दिखाई जाएगी। नई दिल्ली में इफ्फी 2023 के कर्टेन रेजर संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस को इस वर्ष इफ्फी में सत्यजीत राय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
भारत मनोरंजन क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि भारत मनोरंजन क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र हर वर्ष 20 फीसदी की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है।
यहां दुनिया की बेहतर फिल्मों को मिलता है मंच
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच इफ्फी का आयोजन किया जाएगा। यह फिल्मों के लिए एक वैश्विक मंच है। यहां दुनिया की बेहतर फिल्मों को मंच मिलता है और सम्मानित किया जाता है।
देश में ओटीटी प्लेटफॉर्मों का तेजी से हो रहा विस्तार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे अधिक फिल्में हर वर्ष बनती हैं। देश में ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्मों का तेजी से विस्तार हो रहा है। हजारों घंटों के कंटेंट ओटीटी पर उपलब्ध हैं। ओटीटी पर भारतीय फिल्में और वेब सीरीज खूब देखी जा रही हैं। यह क्षेत्र रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब ओटीटी श्रेणी में भी बेहतर फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा।
इफ्फी के प्रति दुनिया के फिल्मकारों का बढ़ा आकर्षण
उन्होंने यह भी कहा कि इफ्फी के प्रति दुनिया के फिल्मकारों का आकर्षण बढ़ा है। इस बार बाहरी देशों की फिल्मों की एंट्री में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है।
इस बार क्या होगा खास ?
9 दिन के उत्सव के दौरान 270 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। तेरह वर्ल्ड प्रीमियर सहित अंतर्राष्ट्रीय खंड में 198 फिल्में दिखाई जाएंगी। इंडियन पैनोरमा खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। भारतीय फीचर फिल्म खंड का शुभारंभ मलयालम फिल्म आट्टम से और गैर फीचर फिल्म खंड का शुभारंभ मणिपुर की एंद्रो ड्रीम्स से होगा।
इफ्फी के बारे में:
1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में से एक है। अपनी स्थापना के बाद से आईएफएफआई का उद्देश्य फिल्मों, उनकी हृदयस्पर्शी कहानियों और उनके पीछे के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का विश्व के दर्शकों के साथ परिचय कराना रहा है। यह महोत्सव फिल्मों के प्रति गहरे जुड़ाव और प्यार को बढ़ावा देने और उसे विस्तारित करने, लोगों के बीच परस्पर समझ और सौहार्द-सेतु का निर्माण करने और उन्हें व्यक्तिगत तथा सामूहिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करता है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेजबान राज्य गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के सहयोग से किया जाता है। 54वें आईएफएफआई पर नवीनतम अपडेट के लिए, महोत्सव की वेबसाइट www.iffigoa.org पर जाएं और ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पीआईबी गोवा के सोशल मीडिया हैंडल पर इफ्फी से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करें।