प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

06/02/24 | 10:35 am

printer

जम्मू-कश्मीर: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में 1.18 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जम्मू-कश्मीर का 1,18,728 लाख करोड़ रुपये के अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किए। अंतरिम बजट में 20,760 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे और सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 7.5 फीसदी वृद्धि की परिकल्पना की गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 1,18,500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। सीतारमण ने इस बार के अंतरिम केंद्रीय बजट में 228 करोड़ रुपये अधिक जोड़े हैं।

वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए पेश अंतरिम केंद्रीय बजट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 38,566 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जो जीएसडीपी का 14.64 फीसदी है। इसके साथ आगामी वित्त वर्ष के लिए राजस्व प्राप्तियां 97,861 करोड़ रुपये रहीं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए पहलों को लागू करने के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून और व्यवस्था बना रही है।

बता दें कि लगातार पांचवें वर्ष जम्मू-कश्मीर के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट संसद में पेश किया गया है। संसद में बजट पेश करने की वजह पिछले साढ़े पांच साल से जम्मू-कश्मीर विधानसभा का भंग होना है, जिसके कारण केंद्र शासित प्रदेश का बजट वित्त मंत्री ने पेश किया है।

आगंतुकों: 20118754
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025