प्रतिक्रिया | Sunday, April 27, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/01/24 | 1:16 pm

printer

दिल्ली-दिली कनेक्शन : पीएम मोदी और तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति रामोस होर्ता ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर की चर्चा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति खोसे रामोस-होर्ता के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की।  दोनों नेताओं ने भारत और तिमोर-लेस्ते के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर साझा किए गए एक बयान में पीएम मोदी ने कहा तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति @JoseRamosHorta1 के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। उन्होंने कहा कि हमारी बैठक महात्मा मंदिर गांधीनगर में हो रही है,यहां गांधी जी के प्रभाव को देखते हुए इस बैठक को और भी खास बनाता है।

आसियान और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में जल्द ही शामिल होगा तिमोर लिस्ते 

बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने आसियान में तिमोर-लेस्ते की आगामी सदस्यता के लिए राष्ट्रपति रामोस-होर्ता  को बधाई दी। इसके साथ ही तिमोर-लेस्ते को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के गठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट बताया कि दिल्ली-दिली कनेक्शन को आगे बढ़ाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति खोसेरामोस होर्ता के साथ गांधीनगर में एक सार्थक बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, ऊर्जा, आईटी, फिनटेक, क्षमता निर्माण में विकास साझेदारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भी साथ आए प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

दोनों देशों के बीच की पहली राज्य स्तरीय बैठक 

तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति रामोस-होर्ता 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को गुजरात पहुंचे थे,उनका स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा यह दोनों देशों के बीच राज्य प्रमुख स्तर की पहली ऐतिहासिक यात्रा है।” यह यात्रा दोनों देशों द्विपक्षीय साझेदारी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

34 भागीदार देशों और 16 संगठनों वाइब्रेंट गजरात समिट में ले रहे भागीदारी

बता दें कि भारत और तिमोर-लेस्ते के बीच राजनयिक संबंध जनवरी 2003 में स्थापित हुए और 7 सितंबर, 2023 को जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी द्वारा घोषित  तिमोर लिस्ते की राजधानी दिली में एक भारतीय दूतावास स्थापित करने का निर्णय लिया गया। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी, थीम “भविष्य का प्रवेश द्वार”, “सफलता के शिखर सम्मेलन के रूप में वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल” साल पूरे हो गये हैं। 34 भागीदार देशों और 16 संगठनों के साथ यह शिखर सम्मेलन विकास को बढ़ावा देने और अवसर पैदा करने के लिए एक वैश्विक मंच बना हुआ है।

आगंतुकों: 24714500
आखरी अपडेट: 27th Apr 2025