कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत देते हुए ESIC ने देश भर के 30 अस्पतालों में कीमोथेरेपी की शुरुआत की है। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कल नई दिल्ली में ESIC मुख्यालय में ईएसआई निगम की 191वीं बैठक के दौरान इन सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यादव ने कहा कि यह शुभारंभ भारत के अमृतकाल में हमारे श्रम योगियों के सर्वांगीण कल्याण के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है। इन अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवाओं की शुरुआत के साथ, बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों को कैंसर का आसानी से बेहतर उपचार मिल सकेगा।
पीएम मोदी ने की तारीफ
भूपेन्द्र यादव ने कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स {X } पर डाली अपनी पोस्ट में बताया था कि ईएसआई निगम की 191वीं बैठक के दौरान भारत भर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सुविधाओं की शुरूआत कर दी गई है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैंसर का उपचार करने वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने के प्रयासों की सराहना की। यादव की इस पोस्ट के उत्तर में पीएम मोदी ने एक्स {X} पर कहा, “कैंसर के उपचार वाली अवसंरचना को मजबूत बनाने का सराहनीय प्रयास। इससे देश भर के अनेक लोगों को लाभ होगा।”
केंद्रीय मंत्री ने ESIC के डैशबोर्ड के साथ एक नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया हे । डैशबोर्ड ESIC अस्पतालों में संसाधनों और बिस्तरों की बेहतर निगरानी करेगा और वर्तमान निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर नजर रखना सुनिश्चित करेगा।
15 नए अस्पतालों की मंजूरी
इस बैठक में वर्तमान निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ चिकित्सा देखभाल सेवाओं, प्रशासन, वित्तीय मामलों में सुधार से संबंधित विभिन्न कायों पर विचार-विमर्श किया गया और उन पर फैसला लिया गया। बैठक में 15 नए ईएसआई अस्पताल, 78 ईएसआई डिस्पेंसरियां स्थापित करने, ESIC अस्पताल, बेलटोला, असम, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, केके नगर, चेन्नई, तमिलनाडु और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद, हरियाणा में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे गई है।
ESIC चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम आगे बढ़ाएगा
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि ESIC निगम ने ईएसआईसी अस्पतालों में कुशल चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ईएसआईसी चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता का आकलन करने के बाद नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 8 मेडिकल कॉलेज, 2 डेंटल कॉलेज, 2 नर्सिंग कॉलेज और एक पैरा-मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं और ईएसआईसी द्वारा चलाए जा रहे हैं।
यादव ने कार्यक्रम के दौरान सिटीजन चार्टर, ईएसआईसी की लेखा परीक्षा एवं लेखा नियमावली, रेफरल नीति एवं उपकरण नीति का विमोचन किया। साथ ही राजस्थान, केरल और बेंगलुरु के ईएसआईसी कार्यालयों से आईजीओटी (कर्मयोगी भारत) लर्निंग प्लेटफॉर्म पर टॉप करने वाले ईएसआईसी के 5 आईजीओटी शिक्षार्थियों को भी सम्मानित किया।