प्रतिक्रिया | Saturday, May 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

22/12/23 | 3:02 pm

printer

नए साल के पहले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, कीमत में 39 रुपये की हुई कटौती

नए साल के पहले ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर केंद्र सरकार ने जनता को 'न्यू ईयर गिफ्ट' दे दिया है। जी हां, सरकार ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की कमी आ गई है। 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं 

हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में घर में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत नहीं बदलेंगी। याद हो,  30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 903 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।

अब कितने में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर ?

वहीं दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमत कटौती के बाद 1,796.50 रुपये से घटकर 1,757.50 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत 1,749 रुपये से घट कर 1,710 रुपये, कोलकाता में 1,908 रुपये से घट कर 1,869 रुपये और चेन्नई में 1,968.50 रुपये से घट कर 1,929.50 हो गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था।

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने हो रहा बदलाव

पिछले कुछ समय से कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने बदलाव हो रहा है। दिसंबर के पहले 16 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी, जबकि उसके पहले 1 नवंबर को इसकी कीमत में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी।

(इनपुट- हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 25290529
आखरी अपडेट: 3rd May 2025