प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास जंग को लेकर इजरायली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजराइल-हमास संघर्ष के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को साझा किया । पीएम मोदी ने मानवीय सहायता और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान की आवश्यकता को दोहराया ।
मानवीय सहायता, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष का समाधान
प्रधान कार्यालय (PMO) से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेतन्याहू ने संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देने के लिए पीएम मोदी को मंगलवार (19 दिसंबर) को फोन किया। प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने मानवीय सहायता, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान की आवश्यकता को दोहराया है। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंता
इस टेलिफोनिक बातचीत के दौरान दोनों नेताओं द्वारा समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को भी साझा किया गया।
पीएम मोदी ने x पर कहा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (x) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ, जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताएं भी शामिल थीं।’
https://x.com/narendramodi/status/1737096926917775782?s=20
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी है संघर्ष
बता दें की इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से संघर्ष जारी है। इजरायल और हमास युद्ध में अब तक लगभग 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं, और बड़े पैमाने पर लोग घायल भी हुए हैं । इस संघर्ष को लेकर इजरायल को वैश्विक स्तर पर बहुत दबाव का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके नेतन्याहू ने गाजा में स्थाई सीजफायर की मांग को खारिज कर, हमास के खात्मे की प्रतिबद्धता दोहराई है।