प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

14/11/23 | 12:21 pm

printer

पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर, मेगा रोड शो के साथ तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी अलग-अलग तीन विशाल जनसभाएं संबोधित करने सहित एक मेगा रोड-शो में शामिल होंगे। इस क्रम में पीएम बैतूल में आयोजित पहली चुनावी जनसभा सुबह करीब 11 बजे संबोधित कर चुके हैं। अब दोपहर में पीएम शाजापुर और झाबुआ जिले में निर्धारित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे इंदौर में शाम को एक मेगा रोड-शो शामिल होंगे।

भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में की जा रही विशाल जनसभा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल के बाद अब दोपहर 1:30 बजे शाजापुर और दोपहर 3:45 बजे झाबुआ जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां से इंदौर पहुंचेंगे और शाम 6:00 बजे से मेगा रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। शहर में तीन किलोमीटर क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बलून आदि प्रतिबंधित रहेंगे। समाचार एजेंसी हिदुस्थान समाचार के अनुसार यह जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दी है। 

इंदौर में डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो 

दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए मतदान समाप्त के 48 घंटे पूर्व यानी 15 नवंबर को शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रचार के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री इंदौर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा तक जाएगा। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए भगवा कॉरिडोर बनाया गया है। प्रधानमंत्री इंदौर में बड़ा गणपति पर 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अगवानी करेंगे। 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रोड शो के माध्यम से राजवाड़ा पहुंचेंगे और यहां देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यह रोड शो शहर की तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। रोड शो के दौरान राम मंदिर के भव्य मॉडल और अनुच्छेद 370 के पोस्टर्स के बीच में से प्रधानमंत्री मोदी गुजरेंगे। आसपास भाजपा की कई योजनाओं को बताने वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं।

आगंतुकों: 16751365
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025