प्रतिक्रिया | Sunday, April 27, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/01/24 | 2:25 pm

printer

पीएम मोदी की तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति साथ हुई द्विपक्षीय बैठक, राष्ट्रपति होर्टा का UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए सशक्त समर्थन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के महात्मा मंदिर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्टा गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति होर्टा ने आज गांधीनगर में मुलाकात की। यह दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर की पहली यात्रा है। राष्ट्रपति होर्टा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए सशक्त समर्थन व्यक्त किया हैं । 

प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति डॉ. जोस रामोस होर्टा गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 8 से 10 जनवरी तक भारत की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति होर्टा और उनके प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

दोनों देशों के बीच राज्य प्रमुख या सरकार स्तर की पहली यात्रा

यह दोनों देशों के बीच राज्य प्रमुख या सरकार स्तर की पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने एक जीवंत ‘दिल्ली-दिली’ संपर्क बनाने की भारत की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। ज्ञात हो कि उन्होंने सितंबर 2023 में तिमोर-लेस्ते में भारतीय मिशन खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने तिमोर-लेस्ते को क्षमता निर्माण, मानव संसाधन विकास, आईटी, फिनटेक, ऊर्जा तथा पारंपरिक चिकित्सा और फार्मा सहित स्वास्थ्य सेवा में सहायता की पेशकश की। उन्होंने तिमोर-लेस्ते को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) और आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन (CDRI) में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय मुद्दों और विकास पर भी चर्चा की

पीएम मोदी ने तिमोर-लेस्ते को अपने 11वें सदस्य के रूप में शामिल करने के आसियान के सैद्धांतिक निर्णय के लिए राष्ट्रपति होर्टा को बधाई दी और जल्द ही पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने की आशा व्यक्त की। दोनों राजनेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय मुद्दों और विकास पर भी चर्चा की। 

राष्ट्रपति होर्टा ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए किया सशक्त समर्थन 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति होर्टा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए सशक्त समर्थन व्यक्त किया। इसके अलावा दोनों राजनेताओं ने बहुपक्षीय क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई हैं। पीएम मोदी ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के दो संस्करणों में तिमोर-लेस्ते की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। वे इस बात पर सहमत हुए कि ग्लोबल साउथ के देशों को वैश्विक मुद्दों पर अपनी स्थिति में तालमेल बिठाना चाहिए।

बता दें कि भारत और तिमोर-लेस्ते के बीच द्विपक्षीय संबंध लोकतंत्र और बहुलता के साझा मूल्यों पर आधारित हैं। भारत 2002 में तिमोर-लेस्ते के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले देशों में से एक हैं।

आगंतुकों: 24714677
आखरी अपडेट: 27th Apr 2025