प्रतिक्रिया | Tuesday, February 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

03/11/23 | 9:16 pm

printer

पीएम मोदी ने की यूएई के राष्ट्रपति से बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (3 नवंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने पश्चिम एशियाई क्षेत्र के विकास पर विचार साझा किए और आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जनहानि पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि आज पीएम मोदी ने पश्चिम एशियाई क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, आंतकवाद और हिंसा और जनहानि को लेकर चिंता जताई। दोनों ने नेताओं ने सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान का आह्वान किया। उन्होंने इस क्षेत्र में स्थायी शांति, सुरक्षा और स्थिरता के महत्व पर बल दिया।
दोनों नेताओं ने पश्चिम एशियाई क्षेत्र के विकास पर विचार भी साझा किए। 

टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत-यूएई व्यापक रणनीति साझेदारी के ढांचे के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करते रहने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।  

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल एक्स (x) पर एक पोस्ट में साझा किया कि हम सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमत हैं और एक टिकाऊ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सभी के हित में है।

https://x.com/narendramodi/status/1720429442592555188?s=20

आगंतुकों: 16600809
आखरी अपडेट: 4th Feb 2025