प्रतिक्रिया | Sunday, April 27, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/01/24 | 5:26 pm

printer

पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन 

दुनिया के सबसे बड़े व्यापार शो में से एक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को गांधीनगर में उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन और संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। अपार व्यावसायिक संभावनाओं वाला यह मंच वास्तव में लाखों अवसरों का प्रवेश द्वार है। यह कार्यक्रम 9 जनवरी  से 13 जनवरी तक चलेगा। 

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन कल बुधवार को पीएम मोदी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री GIFT सिटी जाएंगे जहां वे ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत 2003 में मोदी के नेतृत्व में हुई थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। इससे पहले आज पीएम मोदी ने महात्मा गांधी मंदिर में मोजाम्बिक, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की जो शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने वैश्विक सीईओ के साथ भी बैठकें कीं, जिनमें माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, डीपी वर्ल्ड के अध्यक्ष सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, तोशीहिरो सुजुकी, डीकिन यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, एपी मोलर मार्सक के विंसेंट क्लर्क शामिल थे। 

ट्रेड शो में 20 देश ले रहे भाग

दुनिया के 20 देशों के अनुसंधान क्षेत्र के एक हजार से अधिक प्रदर्शक ग्लोबल ट्रेड-शो में हिस्सा लेंगे। इस ट्रेड शो के लिए सौ फीसदी बुकिंग हो चुकी है। यह ग्लोबल ट्रेड शो 10-11 जनवरी को बिजनेस विजिटर्स के लिए और 12-13 जनवरी को आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस ग्लोबल ट्रेड शो में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी, नार्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रशिया, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कुल 20 देश अपने-अपने देशों के उद्योगों की जानकारी प्रदर्शित करेंगे। ट्रेड शो में अतिथि के रूप में एक सौ देश, जबकि 33 देश पार्टनर कंट्री के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें विशेष रूप से अनुसंधान क्षेत्र से 1,000 प्रदर्शक हैं। शो में 13 हॉल भी शामिल हैं जो समान संख्या में 13 अलग-अलग थीमों को समर्पित हैं, जिनमें 'मेक इन गुजरात' और 'आत्मनिर्भर भारत' शामिल हैं। महिला सशक्तिकरण, एमएसएमई विकास, नई तकनीक, हरित और स्मार्ट बुनियादी ढांचा, टिकाऊ ऊर्जा शो के विशेष फोकस क्षेत्र हैं।

आकर्षण के केन्द्र होंगे ये उद्योग 

इस ट्रेड शो में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट्स, सिरामिक्स, केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, फार्मास्युटिकल्स और पोर्ट और मरीन जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पादनों एवं सेवाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा टेक्सटाइल व गार्मेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ग्रीन हाइड्रोजन, एयरक्राफ्ट और अनुषांगिक उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम), फिनटेक, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग सहित अन्य उद्योग भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 

मेक इन गुजरात’ व ‘आत्मनिर्भर भारत’ सहित कुल 13 थीम होंगे ट्रेड शो का हिस्सा 

‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ सहित विभिन्न 13 थीम तय की गई हैं। प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए लगभग 450 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाईयां इस ट्रेड शो में सहभागी हो रही हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवाओं (आईटी और आईटीईएस) स्टार्टअप्स एवं उनकी नवीन उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए ‘टेकेड’ पवेलियन तैयार किया गया है। ट्रेड शो के दौरान रिवर्स बायर सेलर मीट और वेंडर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। गेटवे ऑफ द फ्यूचर थीम वाला यह 10 वां शिखर सम्मेलन “सफलता के शिखर सम्मेलन के रूप में जीवंत गुजरात के 20 वर्षों” का जश्न मनाने के लिए तैयार है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं।

इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का उपयोग करेगा। शिखर सम्मेलन उद्योग 4.0, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सतत विनिर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक गतिशीलता और नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता की ओर संक्रमण जैसे विश्व स्तर पर प्रासंगिक विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा।वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में कंपनियां विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। ई-मोबिलिटी, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, ब्लू इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेड शो के कुछ फोकस सेक्टर हैं।

आगंतुकों: 24746498
आखरी अपडेट: 27th Apr 2025