प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

08/11/23 | 1:54 pm

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से लोकल के लिए वोकल होने का किया आग्रह

स्थानीय प्रतिभाओं के समर्थन और भारत की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनता से डिजिटल मीडिया का उपयोग करके भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का जश्न मनाने का आग्रह किया।

उन्होंने एक लिंक भी साझा किया, जिस पर लोग NaMO ऐप पर उत्पाद या उसके निर्माता के साथ एक सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“इस दिवाली, आइए हम NaMo ऐप पर वोकल फॉर लोकल थ्रेड के साथ भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं।

https://narendramodi.in/vocal4local

ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी पोस्ट करें। अपने मित्रों और परिवार को अपने सूत्र में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने के लिए आमंत्रित करें।

आइए हम स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने, साथ ही भारतीयों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और अपनी परंपराओं को समृद्ध बनाए रखने के लिए डिजिटल मीडिया की शक्ति का उपयोग करें।

https://x.com/narendramodi/status/1722131667853451750?s=20
 

आगंतुकों: 16651451
आखरी अपडेट: 4th Feb 2025