प्रतिक्रिया | Tuesday, February 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

04/11/23 | 10:02 am

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की फोन पर बातचीत, इजराइल-हमास संघर्ष पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार रात ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के घटनाक्रम और इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष पर चर्चा की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और आम लोगों के हताहत होने पर गहरी चिंता भी जाहिर की। दोनों ने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र आकार देने के लिए हुई प्रगति का स्वागत किया।

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुनक ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

आगंतुकों: 16601003
आखरी अपडेट: 4th Feb 2025