रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार (24 मार्च ) को लेह (लद्दाख) में सशस्त्र बलों के जवानों के साथ होली मनाई। इस दौरान रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बल के जवानों के माथे पर गुलाल का ‘टीका’ लगाया ।
अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने जवानों से कहा, “आप सभी सैनिक होने के नाते भारत के हर परिवार के सदस्य हैं। मैं भारत के सभी परिवारों का प्यार लेकर आपके बीच आया हूं। आप मुझे यहां एक रक्षा मंत्री के तौर पर देख रहे होंगे लेकिन मैं रक्षा मंत्री के तौर पर नहीं बल्कि आपका रिश्तेदार बनकर होली के दिन अपने परिवार से मिलने आया हूं। उन्होंने कहा, ”देशवासियों की होली की शुभकामनाओं के साथ, मैं आपके लिए उनका आशीर्वाद भी लेकर आया हूं।”
रक्षामंत्री ने हॉल ऑफ फेम’ पर पुष्पांजलि अर्पित की
इससे पहले रक्षा मंत्री सिंह ने लेह में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद जवानों के स्मारक ‘हॉल ऑफ फेम’ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। हालांकि रक्षामंत्री सिंह का पहले सियाचिन में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ जश्न मनाने का कार्यक्रम था। खराब मौसम के चलते उन्होंने लेह में जवानों के साथ होली मनाई।