प्रतिक्रिया | Friday, December 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

18/07/24 | 7:52 pm | Dibrugarh Express derailed

printer

यूपी के गोण्डा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी, दो की मौत, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास आज गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन (15904) के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 20 लोग घायल हो गये हैं। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा अपराह्न करीब ढाई बजे हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त के मुताबिक लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई है। ट्रेन हादसे में बचाव कार्य के लिए 5 एम्बुलेंस तैनात की गई थीं और घटनास्थल पर और एम्बुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गईं।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेलवे बोर्ड ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960।

उधर, पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं। गोंडा- 8957400965 , देवरिया सदर- 8303098950, लखनऊ – 8957409292, सीवान – 9026624251 छपरा – 8303979217.

आगंतुकों: 13652758
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024