प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

18 मुलाकातें फिर 5 साल का अंतराल, आज एक बार फिर से होगी पीएम मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात

आज बुधवार, 23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होने जा रही है। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए इस बैठक के बारे में पुष्टि की। गौरतलब है कि यह बैठक भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गश्त व्यवस्था पर समझौते के दो दिन बाद होने जा रही है। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत और चीन गश्त व्यवस्था पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं, जिससे मई 2020 से पहले की स्थिति वापस आ सकेगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी इस समय 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस-कजान के दौरे पर हैं। आज बुधवार को होने वाली पीएम मोदी एवं चीनी राष्ट्रपति की ये बैठक करीब पांच साल के लंबे अंतराल पर होने जा रही है, नवंबर 2019 में दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। जुलाई 2014 से नवंबर 2019 तक दोनों नेताओं के बीच हुई 18 मुलाकातों में 16 मुलाकातें ऐसी रही जिनमें दोनों पक्षों में आमने-सामने बैठकर बातें हुई, 1 मुलाकात त्रिस्तरीय रूप में रूस को साथ लेकर हुई एवं 1 मुलाकात अनौपचारिक रूप में हुई।

दो साल-दो मुलाकातें, नहीं हो पाई खुलकर बातें

पिछले दो साल में दो मौंके ऐसे भी आए जब दोनों नेताओं के बीच दो मुलाकातें तो हुई लेकिन खुलकर बातचीत नहीं हो पाई। पीएम मोदी आखिरी बार 2023 में दक्षिण अफ्रीका में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले अवश्य थे लेकिन दोनों नेताओं के बीच कोई खास बातचीत नहीं हो पाई थी। साल 2022 में बाली में हुए जी20 सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच बहुत ही संक्षिप्त बातचीत हुई थी। 2023 में भारत में हुए जी20 सम्मेलन में भी चीनी राष्ट्रपति खुद मौजूद नहीं रहे थे।

पहले पांच साल में 18 मुलाकातें, पहली ब्राजील में और आखिरी भी ब्राजील में

पीएम मोदी एवं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग में जुलाई 2014 से नवंबर 2019 तक यानी 5 साल में लगभग 18 मुलाकातें हुई। दोनों नेताओं के बीच इन पांच सालो में पहली मुलाकात 14 जुलाई 2014 को ब्राजील में हुई एवं आखिरी मुलाकात भी 13 नवंबर 2019 को ब्राजील में ही हुई। इसके बाद जून, 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी की घटना के बाद दोनों देशों की सीमा पर तनाव पैदा हो गया था।

जानिए कब-कब हुईं दोनों नेताओं के बीच ये 18 मुलाकातें

1) 14 जुलाई 2014 को ब्राजील में हो रहे छठे ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पहली मुलाकात

2) 18 सितंबर 2014 को शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दूसरी मुलाकात।

3) 14 मई 2015 को अपनी पहली प्रधानमंत्री के रूप में चीन यात्रा के दौरान तीसरी मुलाकात।

4) 8 जुलाई 2015 को रूस के उफा में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चौथी मुलाकात।

5) 23 जून 2016 को ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान पांचवी मुलाकात।

6) 04 सितम्बर, 2016 को हांग्जो, चीन में जी-20 शिखर सम्मेलन 2016 के दौरान छठी मुलाकात

7) 15 अक्टूबर 2016 को गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान सातवीं मुलाकात।

8) 9 जून 2017 को शंघाई सहयोग संगठन बैठक,अस्ताना के अवसर पर आठवीं मुलाकात।

9) 7 जुलाई 2017 को जर्मनी के हैम्बर्ग में नौवीं मुलाकात।

10) 5 सितंबर 2017 को चीन के ज़ियामेन में ब्रिक्स सम्मेलन के अवसर पर आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान दशवीं मुलाकात।

11) 27 अप्रैल 2018 को पहले भारत – चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान ग्यारहवीं मुलाकात।

12) 9 जून 2018 को क़िंगदाओ में एससीओ शिखर सम्मेलन 2018 के अवसर पर 12वीं मुलाकात।

13) 26 जुलाई 2018 को दक्षिण अफ्रीका में दसवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 13वीं मुलाकात

14) 30 नवंबर 2018 को अर्जेन्टीना के ब्यूनस आयर्स में जी 20 बैठक के दौरान 14 वीं मुलाकात।

15) 13 जून 2019 को किर्गिजस्तान के बिश्केक में द्विपक्षीय बैठक में 15 वीं मुलाकात।

16) 28 जून 2019 को जापान के ओसाका में जी 20 सम्मेलन के दौरान रूस-भारत-चीन शिखर सम्मेलन के दौरान 16वीं मुलाकात।

17) 11 – 12 अक्टूबर 2019 को को चेन्नई, भारत में दूसरे भारत – चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान 17वीं मुलाकात।

18) 14 नवंबर 2019 को ब्राजील में 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान 18वीं मुलाकात।

 – कनिष्क मिश्रा डी.डी न्यूज

आगंतुकों: 15398465
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025