दुनियाभर में बढ़ती कॉफी के आर्थिक महत्व को उजागर करने के लिए बेंगलुरु में 5वां विश्व कॉफी सम्मेलन (WCC) होने जा रहा है। यह सम्मेलन आज (सोमवार) 25 सितंबर से 28 सितंबर तक बैंगलोर पैलेस ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।भारतीय कॉफी बोर्ड, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (ICO) के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है।
एशिया में पहली बार हो रहा WCC
बता दें, अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (ICO) वैश्विक कॉफी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा को सक्षम करने के लिए एक उच्च स्तरीय विश्व कॉफी सम्मेलन आयोजित करता है। खास बात ये है कि यह कार्यक्रम एशिया में पहली बार हो रहा है।
80 से अधिक देशों के नेता होंगे शामिल
WCC 2023 80 से अधिक देशों के नेताओं, निर्णय निर्माताओं, कॉफी उत्पादक और आयातक देशों, निर्यातकों, आयातकों, अग्रणी कॉफी संघों, वैश्विक कॉफी विशेषज्ञों, रोस्टरों और अन्य लोगों को एक स्थायी कॉफी उद्योग के निर्माण की दिशा में चर्चा, बहस और सहयोग के लिए एक साथ लाने का कार्य करेगा। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का अंतर्निहित विषय बीन से लेकर कप तक सर्कुलर इकोनॉमी और पुनर्योजी कृषि के माध्यम से स्थिरता होगा।
उद्देश्य
भारत 5वें विश्व कॉफी सम्मेलन (World Coffee Conference – WCC) में विभिन्न देशों से आने वाले खरीदारों को अपने विविध कॉफीज का प्रस्तुतिकरण करेगा। इस बार यह सम्मेलन एशिया में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य नवाचारिक अवसरों और बाजारों के लिए मार्ग तैयार करना है, खासकर कॉफी उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉफी किसानों को लाभ पहुंचाने पर जोर देना है।
सम्मेलन की मुख्य थीम
सम्मेलन की मुख्य थीम “Sustainability through Circular Economy and Regenerative Agriculture” तय की गई है। यह सम्मेलन विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित करेगा, जिनमें सम्मेलन, प्रदर्शनी, कौशल-निर्माण वर्कशॉप, एक सीईओज और वैश्विक नेताओं के फोरम, और ग्रोअर्स कॉन्क्लेव शामिल हैं। विश्व कॉफी सम्मेलन 2023 में 80 से अधिक देशों के प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है।
हितधारकों के लिए बड़ा अवसर
यह भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने में रुचि रखने वाली विदेशी कंपनियों और कॉफी क्षेत्र के हितधारकों के लिए एक बड़ा अवसर होगा। इस इवेंट के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट https://wccindia2023.com से प्राप्त की जा सकती है।