प्रतिक्रिया | Saturday, May 18, 2024

19/04/24 | 3:09 pm | Genral election 2024

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ निर्वाचन क्षेत्रों पर आज शुक्रवार की सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इन सीटों पर एक बजे तक 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी उप्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दी गई है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान 42.32 प्रतिशत हुआ है।

उल्लेखनीय है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण का मतदान सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। इस दौरान एक बजे तक शुरूआती छह घंटों में उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के चलते मतदान बूथों पर लगातार मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। मतदान के शुरूआती छह घंटों के रूझाने को देखते हुए चुनाव आयोग ने बेहतर मतदान प्रतिशत होने की संभावना जता रही है।

किस सीट पर कितना हुआ मतदान

सहरानपुर- 42.32 प्रतिशत, पीलीभीत- 38.51 प्रतिशत, नगीना(अ0जा0)- 38.28 प्रतिशत, कैराना – 37.92 प्रतिशत, बिजनौर- 36.08 प्रतिशत, मुरादाबाद- 35.25 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर – 34.51 प्रतिशत, रामपुर- 32.86 प्रतिशत

गौरतलब है कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान 16 करोड़ 63 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता शामिल है। पहले चरण में थर्ड जेंडर के 11371 मतदाता तो वहीं 35 लाख 67 हजार पहली बार वोट देने वाले मतदाता और 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के तीन करोड़ 51 लाख युवा मतदाता भी आज अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

चुनाव आयोग के प्रयासों से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव जारी

चुनाव आयोग के प्रयासों से सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव जारी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आयोग की ओर से 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेन और करीब एक लाख चार पहिया वाहन तैनात किए गए हैं। जो मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही सुनिश्चित कर रहे हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1682174
आखरी अपडेट: 17th May 2024