प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

07/05/24 | 4:24 pm

printer

लोकसभा चुनाव 2024: यूपी की 10 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 46.78 प्रतिशत हुआ मतदान 

उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर तीन बजे तक के मतदान के आंकड़े जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 46.78 प्रतिशत  मतदान हुआ है।  

जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से इन सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए जुटने शुरू गए थे। कहीं-कहीं बूथों के बाहर लाइनों में भारी संख्या में मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी है। 

संभल सीट पर सबसे अधिक और आगरा सीट पर सबसे कम मतदान दर्ज

तीन बजे के मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 43.67 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह शुरुआत से अव्वल बना हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 46.80 प्रतिशत वोट पड़े हैं।  

संभल ने तीन बजे तक 50% मतदान का आंकड़ा किया पार 

चुनाव आयोग की ओर से जारी तीन बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल ने तीन बजे तक 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार करते हुए 52.24 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में लगातार हर दो घंटे में जारी होने वाले रिकार्ड में अव्वल बना हुआ है। 

अन्य सीटों पर मतदान प्रतिशत

तीन बजे तक अन्य सीटों की बात की जाए तो हाथरस (अ0जा0) 44.63 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 43.67 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद 47.80 प्रतिशत, मैनपुरी 46.80 प्रतिशत, एटा 48.93 प्रतिशत, बदायूं 45.44 प्रतिशत, आंवला 46.75 प्रतिशत और बरेली में 45.960 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 20118814
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025