प्रतिक्रिया | Tuesday, January 14, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 20 नवम्बर से, 180 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) के संयुक्त प्रयासों से 20-28 नवंबर के बीच गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान वैश्विक सिनेमा का उत्सव मनाया जाएगा जिसमें उभरते हुए फिल्म निर्माताओं और कहानी कहने की कला पर विशेष ध्यान केंद्रित होगा।

इस वर्ष आईएफएफआई 2024 का थीम “यंग फिल्ममेकर्स – द फ्यूचर इज नाउ” है। “क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो” पहल का विस्तार करते हुए इस 100 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही भारत के उभरते युवा फिल्म निर्माताओं को पहचान देने के लिए बेस्ट इंडियन डेब्यू डायरेक्टर के लिए नये पुरस्कार की भी शुरुआत होगी।

महोत्सव के निर्देशक शेखर कपूर ने सिनेमा में कहानी कहने की शाश्वत कला को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह तेजी से बदलती दुनिया में और भी जरूरी है। वहीं, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने भारत को “बेकरार सपनों का देश” और आईएफएफआई को इन सपनों को वैश्विक मंच पर लाने वाला बताया।

आईएफएफआई 2024 का यह संस्करण पहली बार फिल्म इंडस्ट्री की अगुवाई में आयोजित किया जाएगा जिसमें फिल्म निर्माता आयोजन और महोत्सव की संरचना का प्रभार संभालेंगे। यह कदम महोत्सव को वैश्विक फिल्म समुदाय के साथ और अधिक सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है।

55वें आईएफएफआई महोत्सव में 180 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन होगा जिसमें विश्व प्रीमियर, अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर और कई एशियाई और भारतीय प्रीमियर शामिल हैं। 101 देशों से रिकॉर्ड 1,676 प्रस्तुतियां आई हैं, जो
पॉप स्टार रॉबी विलियम्स के जीवन पर आधारित फिल्म बेटर मैन से महोत्सव की होगी शुरुआत

इस महोत्सव की विविधता और उत्कृष्टता का परिचय देती हैं। आईएफएफआई 2024 में फोकस देश के रूप में ऑस्ट्रेलिया शामिल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों का विशेष पैकेज और फिल्म उद्योग की सहभागिता होगी। उद्घाटन फिल्म के रूप में माइकल ग्रेसी की बेटर मैन दिखाई जाएगी, जो पॉप स्टार रॉबी विलियम्स के जीवन पर आधारित है।

आईएफएफआई 2024 में प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक फिलिप नॉयस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिनकी फिल्मों ने वैश्विक सिनेमा पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। महोत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में 15 फिल्में गोल्डन पीकॉक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारतीय पैनोरमा खंड में देश की सिनेमा की विविधता को दिखाया जाएगा, जिसमें 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में शामिल होंगी। इस वर्ष महोत्सव में चार नई अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्रामिंग श्रेणियाँ, जैसे राइजिंग स्टार्स, मिशन लाइफ (ईको-फ्रेंडली सिनेमा) और ऑस्ट्रेलिया के विशेष पैकेज को भी पेश किया जाएगा।

दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्म बाजार का आयोजन भी आईएफएफआई के साथ होगा जहां फिल्म निर्माताओं और उद्योग के पेशेवरों के लिए नेटवर्किंग और परियोजना प्रस्तुत करने का अवसर होगा। इस वर्ष 350 से अधिक फिल्म परियोजनाओं का प्रदर्शन होगा और फिल्म निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर कार्यशालाओं और प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।

कुल मिलाकर, आईएफएफआई 2024 एक बेहतरीन संस्करण बनने जा रहा है, जो दुनिया भर के सिनेप्रेमियों, फिल्म निर्माताओं और उद्योग के नेताओं को एक साथ लाएगा। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए आधिकारिक आईएफएफआई वेबसाइट पर जाएं।

आगंतुकों: 14797599
आखरी अपडेट: 14th Jan 2025