प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा, मनोज बाजपेयी की गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब

आज शुक्रवार (16 अगस्त ) को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए चुना गया। वहीं कांतारा ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड अपने नाम किए। कांतारा फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए। जबकि तिरुचित्राम्बलम फिल्म के लिए नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

सूरज बड़जात्या बने बेस्ट डायरेक्टर

फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता है। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रहमास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है।

पिछले साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म पुष्पा के लिए अल्लु अर्जुन को मिला था। यह सम्मान पाने वाले अल्लू पहले तेलुगु एक्टर थे। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

1954 में हुई थी नेशनल फिल्म अवॉर्ड देने की शुरुआत

नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। इसकी शुरुआत 1954 में हुई थी। बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को मिला था। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा यह समारोह आयोजित किया जाता है। इसके बाद राष्ट्रपति इन पुरस्कारों का वितरण करते हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7700163
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024