प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 719 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, मतगणना 8 फरवरी को

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आगामी चुनाव में कुल 719 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया के बाद कुल 981 उम्मीदवारों में से 719 के नामांकन स्वीकार किए गए हैं। 17 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी जबकि 18 जनवरी को नामांकनों की जांच की गई।

चुनाव आयोग ने बताया कि 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कुल 1,040 नामांकन दाखिल किए गए थे। इनमें से 477 नामांकन रद्द कर दिए गए। सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हैं जहां 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सबसे कम उम्मीदवार कस्तूरबा नगर और पटेल नगर सीटों पर हैं, जहां केवल 5-5 उम्मीदवार मैदान में हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी के प्रवेश वर्मा (पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे) और कांग्रेस के संदीप दीक्षित (पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे) चुनावी मैदान में हैं।

कस्तूरबा नगर सीट पर सबसे कम नामांकन हुए जहां कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। यहां से AAP ने रमेश पहलवान, बीजेपी ने नीरज बसोया, और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को उम्मीदवार बनाया है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं दिल्ली में चुनावी मुकाबला तेज हो रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं।-(ANI)

आगंतुकों: 15465143
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025