प्रतिक्रिया | Saturday, May 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

22/12/23 | 1:28 pm

printer

75वें गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने भेजा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को निमंत्रण

भारत ने 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। गणतंत्र दिवस समारोह में अब लगभग एक महीने का ही समय बचा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अपने जोरों पर हैं। 

इस साल फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल 

बता दें कि जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस राष्ट्रीय दिवस पर शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बीच भी अलग-अलग मौकों पर एक बेहतर तालमेल देखने को मिला है। इस साल फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे समारोह पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। बैस्टिल डे पर उन्होंने परेड में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25 वर्ष पूरे होने पर फ्रांस को शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर तीनों सेनाओं  के 241 सदस्यीय एक दल ने भी परेड में हिस्सा भी लिया था।

जी 20 में भी हुई पीएम मोदी और मैक्रों की मुलाकात

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल भारत की अध्यक्षता में जी20 बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली भी आए थे। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। दोनों देशों ने रक्षा साझेदारी बढ़ाते हुए भारत ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदी।

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे मैक्रों

इमैनुएल मैक्रों अगर भारत आने के न्यौते को स्वीकार करते हैं तो ये छठा मौका होगा जब कोई फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होगा । इससे मैक्रों से पहले, पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक 1976 और 1998 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे। उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग,निकोलस सरकोजी और फ्रेंकोइस ओलांद क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में मुख्य अतिथि थे। 

बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों को 1998 में एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया, जो जनवरी 2023 में 25 साल पूरा हुआ। यह साझेदारी रक्षा,सुरक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु मामलों और आर्थिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर आधारित है। इसके अलावा यह सहयोग डिजिटल सहयोग और अंतरिक्ष सहयोग जैसे क्षेत्रों तक विस्तारित है। भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रोन को निमंत्रण भेजना दोनों देशों के बीच गहरे होते रिश्ते को दर्शाता है।

आगंतुकों: 25289939
आखरी अपडेट: 3rd May 2025