प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

03/06/24 | 3:11 pm

printer

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल में हुआ 77 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में शनिवार को पश्चिम बंगाल में राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर करीब 77 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने इस संबंध में सोमवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान 76.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

2019 में कितना रहा था मतदान प्रतिशत ?

हालांकि, 2019 में यह मतदान प्रतिशत 78.51 प्रतिशत रहा था। 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान 79 प्रतिशत दर्ज किया गया था। सातवें चरण के लिए मतदान एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ था।

इन सीटों पर हुआ अधिक मतदान

उन्होंने बताया कि बशीरहाट लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 84.31 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मथुरापुर (82.02 प्रतिशत), डायमंड हार्बर (81.04 प्रतिशत), बारासात (80.18 प्रतिशत), जयनगर (80.08 प्रतिशत), जादवपुर (76.68 प्रतिशत) और दमदम (73.81 प्रतिशत) मतदान रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर की दो लोकसभा सीटों पर क्रमश: 66.95 प्रतिशत और 63.95 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल एक करोड़ 63 लाख 40 हजार 345 मतदाता 17 हजार 470 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। चुनाव आयोग ने मतदान के इस चरण में 33 हजार से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 967 कंपनियां तैनात की गई थी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 23981040
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025