19 मई 2023 को देश में सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के बाद से अब तक 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। आरबीआई ने कहा कि लोगों के पास अब केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट मौजूद हैं। हालांकि, आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये का बैंक नोट वैध मुद्रा बना हुआ है।
8,202 करोड़ रुपये बाजार में मौजूद
आरबीआई ने पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि 19 मई 2023 को प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 29 मार्च 2024 को घटकर 8,202 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये के नोट चलन में थे, उसका 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुका है।
RBI ऑफिस में जमा करा सकते हैं नोट
रिजर्व बैंक के मुताबिक लोग देशभर के 19 आरबीआई के कार्यालयों में दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक के मुताबिक लोग देश में अपने बैंक खातों में इसको जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।
बता दें कि सरकार ने नवंबर 2016 में एक हजार रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2 हजार रुपये के बैंक नोट चलन में लाया था। इसके बाद आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी।