प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

16/10/24 | 4:52 pm | digital | Economy

printer

डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास और अनुकूल विनियामक वातावरण जल्‍द तैयार होगा: डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी 

संचार राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आज बुधवार को दूरसंचार नियामकों के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की महासचिव डोरेन बोगदान-मार्टिन, जीएसएमए के महानिदेशक मैट्स ग्रैनरीड और ट्राई के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार लाहोटी भी उपस्थित थे। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए माननीय संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी ने देश में आईसीटी क्षेत्र के जबर्दस्‍त विकास, विशेष रूप से 5जी सेवाओं का त्‍वरित शुभारंभ और देश में डिजिटल तकनीकों को तेज़ी से अपनाने पर चर्चा की। उन्होंने डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास और अनुकूल विनियामक वातावरण एवं इस तरह के विकास में योगदान देने से संबंधित कारकों के संदर्भ में भी चर्चा की।

उद्घाटन सत्र के दौरान, ट्राई के सचिव अतुल के. चौधरी ने केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संदेश पढ़ा। अपने संदेश में संचार मंत्री ने कहा कि नियामकों पर अपने असंख्य कर्तव्यों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एनटीएन का विकास नए मार्ग प्रशस्‍त करेगा, संचार प्रौद्योगिकियों के क्षितिज का विस्तार करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में अभिनव उपयोग के मामलों और अनुप्रयोगों को बढ़ावा देते हुए अंतत: समाज के व्यापक हित में कार्य करेगा और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (यूएनएसडीजी) की दिशा में हमारी सामूहिक यात्रा को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने नियामकों से ओटीटी संचार के लिए रूपरेखा तैयार करने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का आह्वान किया।

उद्घाटन सत्र में वक्ताओं में आईटीयू की महासचिव सुश्री डोरेन बोगदान मार्टिन, जीएसएमए के महानिदेशक श्री मैट्स ग्रैनरीड, ट्राई के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार लाहोटी शामिल थे। इससे पहले ट्राई के सचिव श्री अतुल कुमार चौधरी ने सम्मेलन में आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने  बताया कि ट्राई वैश्विक स्तर पर और क्षेत्रीय स्तर पर एपीटी/एसएटीआरसी, आसियान आदि जैसे मंचों के माध्यम से आईटीयू से संबंधित कई अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। ट्राई ने भारत और विदेशों में आईटीयू, एपीटी और अन्य अंतरराष्ट्रीय नियामकों के साथ मिलकर कई सम्मेलनों की मेजबानी की है।

यह सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित आईटीयू वर्ल्ड टेलीकॉम मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए-24) और इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी-24) के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। इन प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दुनिया भर के आईटीयू सदस्य देशों, नीति निर्माताओं, नियामकों और प्रौद्योगिकी भागीदारों के अलावा अन्य हितधारकों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि नई दिल्ली में एकत्रित हुए हैं। इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए, ट्राई इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस सम्मेलन का विषय विभिन्‍न रुझानों में उतरते है और इसमें मानकीकरण में नियामक परिप्रेक्ष्य, अन्य गैर-स्थलीय नेटवर्क सहित उपग्रह संचार के नियामक पहलू और ओटीटी संचार सेवाओं के लिए नियामक दृष्टिकोण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करने का प्रस्ताव है।

उद्घाटन सत्र के दौरान, ट्राई और सऊदी अरब के नियामक संचार, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी आयोग (सीएसटी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करके, दोनों पक्षों ने अपने दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को औपचारिक रूप दिया है और आने वाले दिनों में कई सहयोगी गतिविधियों का शुभारंभ किया जाएगा। ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय नियामकों/संगठनों के साथ 20 से अधिक ऐसे द्विपक्षीय समझौते किए हैं जो कई नियामक मुद्दों पर आपसी परामर्श और सहयोग के अवसर प्रदान करते हैं। 

आगंतुकों: 15400691
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025