प्रतिक्रिया | Wednesday, April 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एक पेड़ मां के नाम: गुयाना में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली के साथ किया पौधारोपण

तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे पीएम मोदी ने दक्षिण अमेरिकी देश की धरती पर अपने पसंदीदा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने वनरोपण के प्रयास को दूसरे महाद्वीप तक फैलाने के लिए मिलकर पौधारोपण किया।

दरअसल, पीएम मोदी ने 5 जून 2024 को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी। यह अनूठी पहल पर्यावरण की जिम्मेदारी के साथ-साथ माताओं के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि को भी जोड़ती है।

पीएम मोदी को बताया दुनिया के ‘नेताओं में चैंपियन’
इससे पहले राष्ट्रपति अली ने पीएम मोदी को उनके प्रभावशाली नेतृत्व और विकासशील देशों में योगदान के लिए दुनिया के ‘नेताओं में चैंपियन’ बताया था और प्रशासन के उनके तरीके की तारीफ की थी।
संयुक्त बयान जारी करते हुए गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका यहां आना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। आप (वैश्विक) नेताओं में चैंपियन हैं। आपने अविश्वसनीय रूप से नेतृत्व किया है। आपने विकासशील दुनिया को रोशनी दिखाई है और विकास के ऐसे मानक और ढांचे बनाए हैं जिन्हें कई देश अपने यहां अपना रहे हैं। इनमें से बहुत कुछ हमारे लिए यहां गुयाना में प्रासंगिक है।”

पिछले 56 साल में किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा
पीएम मोदी ने इससे पहले भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह कहा था कि गुयाना में उनका जो भव्य स्वागत हुआ, यह हमेशा के लिए उनकी यादों में रहेगा। राष्ट्रपति अली, देश के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स और कई कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी का हवाई अड्डा पर गर्मजोशी से स्वागत किया था। पीएम मोदी ब्राजील में G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुयाना पहुंचे। यह पिछले 56 साल में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।

आगंतुकों: 24263525
आखरी अपडेट: 23rd Apr 2025