प्रतिक्रिया | Tuesday, January 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की ‘महाप्रसाद सेवा’, लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन

अदाणी ग्रुप और धार्मिक संस्थान इस्कॉन ने मिलकर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है। यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी जिसमें महाकुंभ में आने वाले 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेवा के तहत मेला क्षेत्र और उसके आसपास दो बड़े किचन बनाए गए हैं और भोजन वितरण के लिए 40 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इस आयोजन में 2,500 वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस पहल को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की और सोशल मीडिया पर लिखा, “महाकुंभ सेवा और परमार्थ की तपोभूमि है। हम इस्कॉन के साथ मिलकर मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराएंगे। सेवा ही राष्ट्रभक्ति और ईश्वर की पूजा का सर्वोच्च स्वरूप है।” उन्होंने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मुलाकात कर इस सेवा के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया।

इस्कॉन ने इस महाप्रसाद सेवा के अलावा महाकुंभ के दौरान गीता सार की 5 लाख प्रतियां श्रद्धालुओं के बीच बांटने की योजना बनाई है। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग, और छोटे बच्चों के साथ आने वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस्कॉन के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी जी ने अदाणी ग्रुप की सामाजिक सेवा की सराहना करते हुए कहा कि गौतम अदाणी का निस्वार्थ सेवा भाव हर किसी को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करता है।

महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, और अदाणी ग्रुप तथा इस्कॉन की यह पहल इस बार के आयोजन को और भी खास बनाएगी। यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि सेवा और समर्पण की एक मिसाल भी पेश करेगी।

आगंतुकों: 15312809
आखरी अपडेट: 21st Jan 2025