प्रतिक्रिया | Friday, April 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एडवांटेज असम 2.0 : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी को सम्मानित किया, निवेश को बढ़ावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज मंगलवार को एडवांटेज असम 2.0 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। यह समिट असम में निवेश और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी असम पहुंचे और उन्होंने राज्य में निवेश के अवसरों को दिखाने वाली प्रदर्शनियों का दौरा किया। इस दो दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार को करेंगे जो बुधवार तक चलेगा।

इस समिट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्घेरिटा भी मौजूद हैं। इसके अलावा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली (ऑनलाइन) इस कार्यक्रम में जुड़कर एक सत्र को संबोधित करेंगे।

वहीं असम सरकार ने इस समिट से पहले ₹1.22 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। यह निवेश राज्य में नए प्रोजेक्ट्स और औद्योगिक विकास को गति देगा। एडवांटेज असम 2.0 समिट के दौरान निवेश की राशि और भी बढ़ सकती है।

समिट में देश के कई बड़े उद्योगपति हो रहे शामिल

इस समिट में देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इनमें टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सज्जन जिंदल, एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुइया, वेदांता के अनिल अग्रवाल और ग्रीनको के अनिल कुमार चलमालसेट्टी प्रमुख हैं।

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान, इंडोनेशिया, थाईलैंड, भूटान और जापान जैसे देशों के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। असम सरकार ने इस समिट से पहले भारत के प्रमुख शहरों के साथ-साथ यूके, यूएई, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और भूटान में रोड शो आयोजित किए थे ताकि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद भूटान, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जाकर निवेशकों से मुलाकात की थी।

इस समिट में 20 थीमेटिक सेशन्स होंगे जहां उद्योग जगत के विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी और कारोबारी असम में नए अवसरों और विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। असम सरकार ने बायोटेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल और अपैरल सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव भी किए हैं।

आगंतुकों: 22164052
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025