प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की दिवाली को “विशेष” और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम पहली बार अयोध्या में अपने भव्य नए मंदिर में दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक संदेश में कहा,”इस बार की दिवाली बेहद खास है। 500 वर्षों बाद भगवान राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। यह पहली दिवाली है जो उनके साथ उनके पवित्र मंदिर में मनाई जाएगी।”
पीएम मोदी ने अपने संदेश में देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा “आज इस पावन अवसर पर 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।” रोजगार मेला सरकार के उस बड़े अभियान का हिस्सा है जिसका लक्ष्य लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी इस पहल के तहत लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने हरियाणा सरकार में नौकरी पाने वाले युवाओं को बधाई दी और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा, “हरियाणा ने बिना किसी खर्चे और बिचौलियों के युवाओं को नौकरियां देकर एक मिसाल पेश की है। मैं आज उन सभी युवाओं को बधाई देता हूँ जिन्हें नियुक्ति पत्र मिले हैं। हरियाणा की नई सरकार ने 26,000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार अवसर बनाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।”
खादी की बिक्री में हो रहा अभूतपूर्व विकास : पीएम मोदी
खादी के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर पीएम मोदी ने बताया कि खादी की बिक्री पहले की यूपीए सरकार की तुलना में 400% बढ़ी है, जिससे कारीगरों, बुनकरों और व्यापारियों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, “खादी की इस प्रगति से यह सिद्ध होता है कि हमारी नीतियों ने खादी और ग्रामोद्योग का चेहरा बदल दिया है, जिससे ग्रामीण रोजगार और आर्थिक विकास में वृद्धि हुई है। आज खादी और ग्रामोद्योग सालाना ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक का व्यापार कर रहे हैं।”
‘लखपति दीदी’ योजना से ग्रामीण महिलाओं का हो रहा है सशक्तीकरण : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण देने के लिए ‘लखपति दीदी योजना’ का जिक्र किया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सालाना ₹1 लाख से अधिक कमाने में सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा, “पिछले एक दशक में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और 1.25 करोड़ महिलाएं आज ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, जो ₹1 लाख से अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में 3 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनें।”
सरकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्व के सामने उत्कृष्टता का उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा, “आज के महत्वाकांक्षी भारत में अपेक्षाएं बढ़ रही हैं। ये अपेक्षाएं हमारी ताकत हैं, जो हमें प्रगति की ओर ले जाती हैं। हम सबको एक साथ मिलकर उज्ज्वल भविष्य और ‘विकसित भारत’ का निर्माण करना है।”