प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा

अमूल डेयरी के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। मदर डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। अमूल डेयरी के दाम बढ़ाने के 12 घंटे बाद ही मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों का दाम बढ़ा दिया है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं।

मदर डेयरी ने तीन जून से दिल्ली-एनसीआर में अपने ताजा पाउच दूध सहित सभी प्रकार की दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड दूध 56 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। इसी तरह भैंस और गाय के दूध की कीमत अब क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।

कंपनी के बयान के अनुसार इस निर्णय का उद्देश्य बढ़ती उत्पादन लागत की भरपाई करना है, जो एक साल से अधिक समय से उद्योग को प्रभावित कर रही है। गौरतलब है कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है। कंपनी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपनी कीमतों में इजाफा किया था।

इससे पहले अमूल डेयरी के दाम में बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर का पैक 32 रुपये की बजाय 33 रुपये का होगा। अमूल ताजा 500 मिली लीटर 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह अमूल शक्ति 500 मिली लीटर 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये का हो जाएगा। इस तरह लोगों को एक लीटर अमूल दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे, जो लोकसभा चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर था।

आगंतुकों: 15442315
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025