साल 2025 के पहले दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मजबूती के रास्ते पर चलता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की मिली जुली शुरुआत हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई, लेकिन सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले लिवालों ने मोर्चा संभाल कर खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से इन दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में मजबूती
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, अडाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.52 प्रतिशत से लेकर 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1.86 प्रतिशत से लेकर 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान पर
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,394 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,760 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 634 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
सुबह 10 बजे से बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा
बीएसई का सेंसेक्स आज 126.06 अंक की तेजी के साथ 78,265.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 200 अंक से ज्यादा गिर कर 77,898.30 अंक तक पहुंच गया। सुबह 10 बजे से कुछ मिनट पहले तक बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की रफ्तार में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 388.57 अंक की तेजी के साथ 78,527.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
खरीदारों का सपोर्ट मिलने की वजह से सूचकांक में तेजी
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 7.15 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 23,637.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 23,562.80अंक तक लुढ़क गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई और थोड़ी देर में ही ये सूचकांक हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 99.10 अंक की मजबूती के साथ 23,743.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 109.12 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,139.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 0.10 अंक यानी 0.00042 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 23,644.80 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।