प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद अब वायरल बीमारियों के बढ़ रहे केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

जहां एक ओर उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। उधर दक्षिण के कुछ राज्य बारिश का सामना कर रहे हैं। दरअसल, भारी बारिश के बीच तमिलनाडु के कई जिलों में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, इन्फ्लूएंजा और वायरल संक्रमण में वृद्धि संबंधी चेतावनी जारी की है।

वायरल रोगों के मामलों में वृद्धि
चेन्नई और उसके आस-पास के जिलों कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर में बुखार, श्वसन संक्रमण और वायरल रोगों के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस की रिपोर्ट भी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने निवासियों से विशेष रूप से बच्चों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने तेज बुखार, ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षणों पर ध्यान देने को कहा। सलाह दी कि इस तरह के लक्षण अगर आपको दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

बुखार, सिरदर्द और गले के संक्रमण के मामले आ रहे सामने

चेन्नई के एक निजी अस्पताल की एंटोमोलॉजिस्ट रजनी वारियर ने बताया कि अगर बच्चों में देखी जाने वाली सूखी खांसी अक्सर दो सप्ताह से अधिक समय तक बनी रहती है, जो वायरल संक्रमण का संकेत है। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत के बाद से बुखार, सिरदर्द और गले के संक्रमण के मामलों में ठीक ठाक वृद्धि देखने को मिल रही है।
रजनी ने कहा कि बुखार उतरने के बाद भी गले में संक्रमण बना रह सकता है और श्वसन, किडनी या लीवर की समस्या जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
डॉ. वारियर ने बाहर खाने और पानी पीने से भी बचने की सलाह दी है, क्योंकि बरसात के मौसम में टाइफाइड जैसी जीवाणु संबंधी बीमारियां आसानी से फैल सकती हैं। डॉ. वारियर माता-पिता को सलाह दी कि वह अपने बच्‍चों को केवल साफ और उबला हुआ पानी ही पीने दें। जानवरों के मूत्र से दूषित हुए पानी से लेप्टोस्पायरोसिस फैलने का खतरा रहता है।

तमिलनाडु में डेंगू के 18,000 से ज्यादा मामले

जनवरी 2024 से तमिलनाडु में डेंगू के 18,000 से ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निवासियों से मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए अपने घरों के आस-पास जमा पानी को साफ करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आईएएनएस को बताया कि विभाग दस जिलों चेन्नई, कोयंबटूर, कृष्णगिरि, तिरुप्पुर, तिरुवल्लूर, थेनी, मदुरै, तिरुनेलवेली, तंजावुर और तिरुचि में विशेष रूप से नजर बनाए हुए है। यहां से 57 फीसदी मामले सामने दर्ज किए गए हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टी.एस. सेल्वाविनायगम कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकारी और निजी अस्पतालों द्वारा रिपोर्ट किए गए डेंगू और अन्य बुखार से संबंधित मामलों पर नजर रख रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर के बेकार सामान में बारिश का पानी जमा न होने दें, क्योंकि इसमें मच्छर पनपते हैं।

आगंतुकों: 18476032
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025