प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज से किया कोडशेयर समझौता

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब भारत से जापान जाना और आसान हो जाएगा। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) के साथ कोडशेयर साझेदारी की है। इस समझौते के बाद यात्रियों को कई सारे फ्लाइट के ऑप्शन मिल सकेंगे। यह कोडशेयर समझौता 23 मई से प्रभावी होगा।

एयर इंडिया ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि हमारे नवीनतम कोडशेयर पार्टनर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस समझौते के लागू होने के बाद एयर इंडिया और ऑल निप्पॉन एयरवेज के यात्री एक ही टिकट के साथ भारत-जापान के बीच वांछित गंतव्य के लिए उड़ान भर सकते हैं।

एयरलाइन ने कहा कि हम आपको भारत और जापान के बीच और भी अधिक सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। यदि आप फ्लाइंग रिटर्न्स गोल्ड या प्लेटिनम के सदस्य हैं, तो यह आपको दोनों एयरलाइनों पर प्रीमियम सेवाओं का आनंद लेने की सुविधा भी देता है। इस समझौते के तहत दोनों एयरलाइनों की फ्लाइटों को एक ही टिकट में कवर किया जा सकेगा।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 13501325
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024