प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एयर इंडिया ने महाकुंभ जाना किया आसान, शुरू की नई नियमित उड़ान

टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ मेला 2025 के दौरान दिल्ली और प्रयागराज के बीच दैनिक उड़ानें संचालित करेगी। एयर इंडिया ने हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी दैनिक उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।

एयरलाइन 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक उड़ानें संचालित करेगी

एयर इंडिया ने जारी बयान में कहा कि इस रूट पर जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, एयरलाइन 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक उड़ानें संचालित करेगी। इसका उद्देश्य दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है, जिसमें दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इन उड़ानों के साथ एयर इंडिया ग्राहकों के लिए दो शहरों के बीच एकमात्र पूर्ण-सेवा उड़ान विकल्प लेकर आई है।

अब यात्रा करने वालों को समय बचत के साथ बेहतर कनेक्टिविटी का मिलेगा लाभ 

इससे यात्रा करने वालों को समय बचाने और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। विशेष बात यह है कि एयर इंडिया इस रूट्स पर एकमात्र फुल सर्विस एयरलाइन होगी, जो यात्रियों को प्रीमियम और इकोनॉमी दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराएगी। इन विमानों में इकोनॉमी क्लास के अलावा प्रीमियम केबिन का विकल्प भी होगा। इससे भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों के श्रद्धालुओं को भी आसानी से संपर्क सुविधा मिलेगी।

दिल्ली- प्रयागराज फ्लाइट का शेड्यूल

एयर इंडिया के मुताबिक 25 जनवरी से 31 जनवरी तक दिल्ली से फ्लाइट 14:10 बजे रवाना होकर 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट 16:00 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद 1 फरवरी से 28 फरवरी तक दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होकर 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट 14:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली और प्रयागराज की टिकट बुकिंग

दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से की जा सकती है। यात्रियों को फ्लाइट बुकिंग के लिए जल्द से जल्द इस चैनल्स का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि महाकुंभ के कारण यात्रा की भारी मांग हो सकती है।(इनपु- हिंदुस्‍थान समाचार)

आगंतुकों: 15465530
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025