प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान की कमान संभाली

एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा ने बुधवार को भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान की कमान संभाली। वायु अधिकारी एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ और ‘विशिष्ट सेवा पदक’ का प्राप्तकर्ता है। एयर मार्शल जीतेन्द्र मिश्रा अब एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा का स्थान लेंगे, जो भारतीय वायुसेना में 39 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा देने के बाद 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा को 6 दिसम्बर, 1986 को फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन दिया गया था। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, एयर फोर्स टेस्ट पायलट स्कूल, बैंगलोर, एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, अमरीका और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, ब्रिटेन के पूर्व छात्र रहे हैं। वे एक फाइटर कॉमबेट लीडर हैं और एक पायलट के तौर पर एयर मार्शल मिश्रा के पास 3000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

एयर मार्शल ने अपने 38 वर्षों के सेवा करियर में महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियां संभाली हैं। इनमें एक लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट (एएसटीई) में चीफ टेस्ट पायलट, दो फ्रंटलाइन एयर बेसों के एयर ऑफिसर कमांडिंग, निदेशक (ऑपरेशनल प्लानिंग एंड असेसमेंट ग्रुप), प्रिंसिपल डायरेक्टर (एएसआर) और एयर मुख्यालय (वीबी) में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (प्रोजेक्ट्स), कमांडेंट एएसटीई और इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (सिद्धांत, संगठन और प्रशिक्षण) के डिप्टी चीफ का पद शामिल हैं।

जीतेंद्र मिश्रा वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पहले वे एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप प्रमुख थे।

 

 

आगंतुकों: 18453468
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025