प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर दिल्ली सरकार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रैप-4 की पाबंदियों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने साेमवार काे कहा कि बढ़ते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित विभागों के साथ मीटिंग कर उनको सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।

प्रदूषण की गंभीर परिस्थिति के कारण बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज प्रदूषण की गंभीर परिस्थिति के कारण बुजुर्गों को काफी तकलीफ हो रही है। बच्चों के स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं। आज उत्तर भारत के अंदर बहादुरगढ़ में एक्यूआई 477, भिवानी में 468, चुरू में 472, गुरुग्राम में 448, धारूहेड़ा में 410 हो गया है। पूरे उत्तर भारत में बदलते मौसम में प्रदूषण का प्रभाव मारक होता जा रहा है। पूरा उत्तर भारत गंभीर प्रदूषण की चपेट में है। लोगों को सांस लेने में दिक़्कत हो रही है। देश का आधा हिस्सा प्रदूषण की चपेट में है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पहल करके सभी राज्यों के साथ मिलकर के काम करने का समय है।

ग्रैप-4 में रहेंगी ये पाबंदियां

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ग्रैप-4 लागू हो चुका है, जिसके अंतर्गत दिल्ली में बड़े ट्रक, बीएस-4 के डीजल वाहन की एंट्री पर प्रतिबंध तथा सभी तरह के निर्माण एवं विध्वंस की गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ सीएनजी /इलेक्ट्रिक/बी एस -6 डील और आवश्यक वस्तुओं/ सेवाएं प्रदान करने वाली कमर्शियल वाहनों को छूट रहेगी। सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। केवल 10 वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ही स्कूल खुलेंगे। उनको मास्क देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया है कि वह एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे ताकि प्रदूषण संबंधित मरीजों को इलाज किया जा सके।

गोपाल राय ने कहा कि आज ग्रैप-4 के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग कर यह आदेश जारी किया है कि है ग्रैप-4 के नियमों को लागू करवाने में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। 

आगंतुकों: 13481471
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024