प्रतिक्रिया | Wednesday, March 12, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अकासा एयर की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में बम की धमकी, वापस दिल्ली डायवर्ट

अकासा एयर की दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। इस फ्लाइट पर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की नजर है। इसे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकासा एयर की फ्लाइट आज (16 अक्टूबर) दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ी थी। अभी फ्लाइट फरीदाबाद के ऊपर आसमान में ही थी, तभी पायलट को सुरक्षा अलर्ट मिला और उसने फ्लाइट को वापस दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया।

बताया गया है कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान संख्या QP 1335 में कुल 184 यात्री सवार थे। इनमें 3 शिशु और 7 चालक दल भी थे। इस विमान को बम की धमकी का सुरक्षा अलर्ट मिला था। इसके बाद पायलट ने आईजीआई एयरपोर्ट की ओर विमान को डायवर्ट कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कई एयरलाइनों को ऐसी धमकियां मिली हैं। सात क्रू मेंबर सहित 174 यात्रियों को ले जा रही इस एयरलाइन की फ्लाइट पर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की नजर है, जिसको दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।

इससे पहले 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक यात्री विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया था और इस विमान को भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में विमानों में बम की धमकी की ये 12वीं घटना है। अकासा एयर को भी सोशल मीडिया के जरिए बम की धमकी मिली थी।

आगंतुकों: 19999428
आखरी अपडेट: 12th Mar 2025