जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में कल पांच जिलों जिनमें जम्मू के रियासी, राजौरी और पुंछ तथा कश्मीर घाटी के श्रीनगर और बडगाम जिले की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है।
239 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
इस चरण में लगभग 25 लाख 78 हजार मतदाता 239 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हो गया है। नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार इस चरण में 25,78,099 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं जिनमें 13,12,730 पुरुष मतदाता, 12,65,316 महिला मतदाता और 53 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने में जम्मू-कश्मीर के युवाओं द्वारा निभाई गई भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1,20,612 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। इनमें से 11,294 पुरुष और 10,065 महिलाएं पहली बार मतदाता हैं। इस चरण में 19,201 दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 20,880 मतदाता भी भाग लेंगे। इस चरण में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार मैदान में हैं इसके बाद बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गंदेरबल जिले में 21, जबकि रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता मतदान करने के पात्र
वहीं देश भर से 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं। केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितंबर को होने वाले मतदान में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों के 15 क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राहत और पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने कहा कि 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता कल दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालने के पात्र हैं।
विस्थापित समुदाय के मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था और सुविधाओं की सुविधा प्रदान करने की देखरेख कर रहे करवानी ने कहा कि बुधवार को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। 25.69 लाख से अधिक मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रमुख और पूर्व मंत्री तारिक हामिद क़रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद अल्ताफ बुखारी, मंत्री अली मोहम्मद सागर और अब्दुल रहीम राथर जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें चार कश्मीरी पंडित मैदान में हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में कराए जा रहे विधानसभा चुनाव
ज्ञात हो, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। वहीं अब दूसरे चरण का मतदान कल यानी बुधवार को होने जा रहा है। 40 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान पहली अक्टूबर को होगा।