प्रतिक्रिया | Sunday, January 19, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन में अपनी टीम बनाने में जुट गए हैं। इस बीच खबर आई है कि ट्रंप की टीम में एलन मस्क और विवेक रामास्वामी बड़ी भूमिका में होंगे। ट्रंप के चुनाव अभियान का हिस्सा रहे इन दोनों अरबपति समर्थकों को नौकरशाहों से ऊपर रखा जाएगा। ट्रम्प को उम्मीद है कि इससे संघीय नौकरशाही में आमूल-चूल परिवर्तन लाया जा सकेगा।

सरकारी दक्षता विभाग में मिल सकती है जिम्मेदारी
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, इन अरबपति समर्थकों को सरकारी दक्षता विभाग में रखा जाएगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) 4 जुलाई, 2026 तक संपूर्ण संघीय नौकरशाही में बड़ा परिवर्तन लाएगा। दोनों इस विभाग का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह इस युग का “मैनहट्टन प्रोजेक्ट” होगा। यह प्रोजेक्ट 4 जुलाई, 2026 तक संघीय नौकरशाही में विकसित एजेंसियों में बड़ी कटौती और नई दक्षताओं के साथ पूरी सरकार में कठोर बदलाव लाएगा।

‘अधिक दक्षता और कम नौकरशाही के साथ एक छोटी सरकार’
ट्रम्प ने एक बयान में कहा “अधिक दक्षता और कम नौकरशाही के साथ एक छोटी सरकार, स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए सबसे अच्छा उपहार होगी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इसमें सफल होंगे। उल्लेखनीय है कि मस्क ने चुनाव से पहले कहा था कि वह निर्वाचित राष्ट्रपति को संघीय बजट से दो ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने में मदद करेंगे।

गौरतलब हो कि हाल ही में मस्क को संघीय एजेंसियों के कम से कम 20 अलग-अलग जांच या मुकदमों का सामना करना पड़ा है। ट्रंप के बयान में कहा गया कि मस्क का विभाग सरकार को बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा। ट्रम्प ने उम्मीद जताई है कि एलन मस्क और विवेक संघीय नौकरशाही में दक्षता को ध्यान में रखते हुए बदलाव करेंगे और साथ ही सभी अमेरिकियों के लिए जीवन को बेहतर बनाएंगे। महत्वपूर्ण यह होगा कि हम अपने वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में होने वाली बड़ी बर्बादी को रोकेंगे।

कौन है विवेक रामास्वामी
भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी राजनीतिज्ञ और उद्यमी हैं। उनकी एक एक फार्मास्युटिकल कंपनी है। रामास्वामी ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। लेकिन जनवरी 2024 में अपना अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी और बढ़त को देखते हुए रामास्वामी ने उनका खुले तौर पर समर्थन किया।

कौन है एलन मस्क
टेस्ला, समेत कई अन्य कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में ट्रंप का खुलकर समर्थन किया। यहां तक की उनके लिए प्रचार भी किया। ट्रंप ने भी जीत के बाद मस्क का खासतौर पर जिक्र किया और उन्हें जीनियस स्टार बताया। बता दें कि मस्क ने करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) को भी खरीद लिया।

आगंतुकों: 15185180
आखरी अपडेट: 19th Jan 2025