प्रतिक्रिया | Friday, October 18, 2024

अमित शाह ने बंगाल में कम से कम 30 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के किराए के घर पर पुलिस छापेमारी को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने एक बार फिर बंगाल में कम से कम 30 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया और कहा कि ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करके पाप किया है। उसकी सजा बंगाल के लोग देंगे।

कांथी में एक चुनावी जनसभा में बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी के मंत्री के घर पर छापेमारी होती है तो 51 करोड़ रुपये बरामद होते हैं जबकि शुभेंदु अधिकारी के घर पर पुलिस छापेमारी में चार आना भी नहीं मिले हैं।

अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी पर जितना अत्याचार करिएगा, भाजपा उन्हें उतना बड़ा नेता बनाएगी। उन्होंने कांथी क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के माफिया राज का जिक्र किया और कहा कि माफियाओं को ढूंढ-ढूंढकर उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9694493
आखरी अपडेट: 18th Oct 2024