प्रतिक्रिया | Saturday, October 12, 2024

एप्पल ने आईफोन-16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आईफोन-16 को नए डिजाइन के साथ पेश किया है। वहीं अगर बात करें आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स की तो कंपनी ने इन्हें पुराने लुक के साथ ही पेश किया है। 

प्रो सीरीज में अब यूजर्स को मिलेगा एक नया बटन 

बताना चाहेंगे प्रो सीरीज के डिजाइन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि अब प्रो सीरीज में अब यूजर्स को एक नया बटन मिलेगा जो कैमरा को एक्टिव करने के लिए होगा। 

कैलिफोर्निया में कंपनी के सालाना इवेंट में की गई नई सीरीज की लॉन्चिंग 

कल सोमवार को कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में कंपनी के सालाना इवेंट का आयोजन हुआ। इस दौरान कंपनी ने इस बार इवेंट को ‘इट्स ग्लो टाइम’ नाम दिया था। इसी इवेंट में एक के बाद एक एप्पल के कई नए डिवाइस लॉन्च किए गए। 

एप्पल ने अपने इन प्रोडक्ट्स से भी उठाया पर्दा

कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज 10,  एयर पॉड्स 4,  एप्पल वॉच अल्ट्रा 2, एयर पॉड्स मैक्स को लॉन्च करने के बाद आई फोन 16 सीरीज से पर्दा उठाया।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9420214
आखरी अपडेट: 12th Oct 2024