प्रतिक्रिया | Wednesday, November 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए सोमवार सुबह थोड़ी राहत लेकर आई। दरअसल पिछले 22 दिनों से बेहद खराब और खतरनाक श्रेणी में चल रहा वायु प्रदूषण स्तर सुधर कर एक्यूआई 300 के नीचे आ गया है। राजधानी के 38 स्टेशनों में 15 स्टेशनों पर एक्यूआई 300 के पार रिकॉर्ड किया गया। बाकी स्थानों में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की बैठक हो सकती है और ग्रेप 4 की पाबंदियां हटाई जा सकती हैं। स्कूल भी खोले जा सकते हैं।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दर्ज एक्यूआई 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली के द्वारका में 299, एयर पोर्ट में 275, पूसा में 272,शादीपुर में 356, पंजाबी बाग में 324, मुनिरका में 280, आरके पूरम में 285, लोधी रोड पर 95, वजीरपुर में 343, रोहिणी में 328, चांदनी चौक में 247 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ग्रेप 4 की पाबंदियां हटाने को लेकर किया जा सकता विचार 

सोमवार को ग्रेप चार की पाबंदियां हटाने को लेकर विचार किया जा सकता है। मौसम बदलाव से वायु गुणवत्ता में सुधार और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। अगले तीन दिनों तक यही स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12046398
आखरी अपडेट: 27th Nov 2024