प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत- जापान सैन्य सहयोग को मजबूत बनाने के लिए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जापान रवाना

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक जापान की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। आज(सोमवार) को जनरल उपेंद्र द्विवेदी जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद भारतीय दूतावास, टोक्यो में भारत-जापान संबंधों पर चर्चा करेंगे।

15 अक्टूबर को सीओएएस, जापान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। बैठक की योजना संयुक्‍त सुरक्षा बल के चीफ ऑफ स्‍टाफ जनरल योशिदा योशिहाइड, जापान ग्राउंड सेल्‍फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के चीफ ऑफ स्‍टाफ जनरल मोरिशिता यासुनोरी, अधिग्रहण, प्रौद्योगिकी और लॉजिस्टिक एजेंसी (एटीएलए) के आयुक्‍त इशिकावा ताकेशी के साथ बनाई गई है।

इस चर्चा का उद्देश्य भारत और जापान के बीच मजबूत सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी रक्षा मंत्रालय, ईचिगया में स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जेजीएसडीएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। कार्यक्रम में जेजीएसडीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत और राष्ट्रीय रक्षा अध्ययन संस्थान का इस दौरान दौरा भी करेंगे।

16 अक्टूबर 2024 को सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोरिशिता यासुओरी के साथ फुजी स्कूल जाएंगे। सीओए को स्कूल में एक ब्रीफिंग दी जाएगी और इस दौरान वह एक उपकरण और सुविधा प्रदर्शनी भी देखेंगे।

17 अक्टूबर को सीओएएस हिरोशिमा जाएंगे, जहां वह हिरोशिमा शांति पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जनरल द्विवेदी की यात्रा का उद्देश्य भारत और जापान की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना है।

आगंतुकों: 15446840
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025