प्रतिक्रिया | Sunday, April 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

CBI केस में अरविन्द केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई (CBI ) से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है। आज (मंगलवार) केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि कोर्ट ने 8 अगस्त को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ाई थी। इससे पहले 10 जुलाई को कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए अरविन्द केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था। 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया गया है।

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के. कविता हैं। इसमें संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है।

आगंतुकों: 22451077
आखरी अपडेट: 6th Apr 2025