प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

असम कोयला खदान हादसाः खनिकों की तलाश में गोताखोरों ने फिर शुरू किया अभियान

राज्य के पहाड़ी जिला डिमा हसाओ के उमरंगसो से 25 किमी दूर असम-मेघालय के सीमावर्ती 3 किलो मीटर में हुए कोयला खदान हादसे के चौथे दिन बचाव अभियान फिर से आज गुरुवार को सुबह गोताखोरों की मदद से आरंभ किया गया। हादसे के तीसरे दिन सुबह गोताखोरों ने एक शव को खदान से बाहर निकाला था। उसके बाद पूरे दिन अभियान को कोई सफलता नहीं मिली।

नेवी, थल सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी

प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया है कि नेवी, थल सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इलाके में हुई बरसात के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया है कि खदान 200 मीटर गहरा है। जिसे शुरू में 300 मीटर बताया गया था। कोयला खदान में अभी भी 50 से 60 फीट पानी भरा हुआ है। जिसे बाहर निकलने के लिए प्रयत्न किये जा रहे हैं।

खदान से पानी निकालने की कोशिश जारी 

जानकारी के अनुसार कोल इंडिया का पंप भी संभवतः आज कोलकाता से पहुंचने वाला है। वहीं, आयल इंडिया के साथ ही जिला प्रशासन समेत अन्य एजेंसियों के पंप के जरिए खदान से पानी निकालने की कोशिश जारी हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद पानी तेजी से कम नहीं हो रहा है, लेकिन बढ़ने की रफ्तार भी तेज नहीं है। जिससे अभियान चला रहे एजेंसियों को बचाव कार्य में आशा की किरण दिखाई दे रही है।अभियान चला रहे गोताखोरों के अनुसार खदान के अंदर जितनी बार जांच की गयी, वहां कुछ भी नहीं मिला है। संभवतः खनिक रैट होल के अंदर हों इसलिए उनको खदान के अंदर ढूंढना बड़ी चुनौती है। माना जा रहा है कि पानी कम होने से तलाशी अभियान बेहतर ढंग से चलाया जा सकेगा।

कोयला खदान में पानी भरने के चलते अंदर काम कर रहे खनिक फंसे

उल्लेखनीय है कि कोयला खदान में गत सोमवार को अचानक पानी भरने के चलते अंदर काम कर रहे खनिक फंस गये। उनकी सटीक संख्या औपचारिक तौर पर सामने नहीं आई है। हालांकि, 11 लोगों के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही है। जिसमें एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है, जो मूल रूप से पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला था। जिसकी पहचान राजेन शेर्च (42, जिला-उदयपुर,नेपाल) के रूप में की गयी है। (इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार) 

आगंतुकों: 15399887
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025