उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को “सुशासन का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने देश को स्थिरता, विकास और गरीबों के उत्थान का रास्ता दिखाया। मुख्यमंत्री योगी ने आज गुरुवार को “सुशासन सप्ताह” के शुभारंभ के मौके पर संगीत नाटक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बातें कहीं।
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अंत्योदय योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से देश को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर दिया। उन्होंने समाज के हर वर्ग, खासकर गरीबों, वंचितों और अनुसूचित जाति-जनजातियों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया। उनका छह दशक का सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रहा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में संगोष्ठियों और हर जिले में अटल जी की कविताओं पर आधारित “काव्य संध्या” का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने अटल जी सेवाएं और आदर्श देशवासियों हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने अटल जी को “भारतीय राजनीति का अजातशत्रु” बताया और कहा कि वे कवि, साहित्यकार,पत्रकार और कुशल राजनेता थे।
उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्श और उनके सुशासन के लक्ष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहे हैं। यह प्रेरणा पूरे प्रदेश को भी सुशासन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।